रायपुर कलेक्टर ने अचानक ही CMHO दफ्तर में दी दबिश, मचा हड़कंप

0

रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय में अचानक दबिश देकर कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यालय संचालन को व्यवस्थित करने और आम जनता को बेहतर सेवाएं देने पर जोर दिया।
कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए।आयुष्मान शाखा को ग्राउंड फ्लोर पर स्थानांतरित करने के आदेश दिए ताकि जनता को अधिक सुविधा हो। कार्यालय के सभी दरवाजे तय समय पर खोलने का निर्देश दिया ताकि कामकाज में कोई बाधा न हो।
बीते दिनों, कलेक्टर नगर निगम मुख्यालय से निकलते समय तेज आवाज में बाइक चला रहे एक युवक, अमन यादव (गुढ़ियारी निवासी) को खुद रोका। कलेक्टर के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने युवक के खिलाफ 5000 का जुर्माना लगाया। कलेक्टर ने ट्रैफिक पुलिस को ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई करने को कहा जो तेज रफ्तार या तेज आवाज में वाहन चलाकर दूसरों की जान को खतरे में डालते हैं।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने यह स्पष्ट किया कि शासन के कामकाज में लापरवाही या नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमएचओ दफ्तर की कार्रवाई से यह सुनिश्चित होगा कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हो। ट्रैफिक नियमों को लेकर उनकी सक्रियता आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *