Lok Sabha Election 2024 Phase-2 : आज तीन बजे तक त्रिपुरा-मणिपुर में सबसे ज्यादा मतदान; जानें अन्य राज्यों का हाल

0

दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वालों में केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर मैदान में हैं. शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है. मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डी.के. सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ रहे हैं. राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव बतौर निर्दलीय मैदान में हैं. मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं.

केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, पश्चिम बंगाल की तीन और त्रिपुरा, मणिपुर एवं जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट सहित 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें मणिपुर बाहरी सीट के तहत कुछ विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा के लिए मतदान पहले चरण में हो चुका है, जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 50.93 % वोटिंग हुई है. तीन बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 68.9 फीसदी मतदान हुआ है l इसके बाद मणिपुर में 68.5 वोट डाले गए हैं. इसके बाद छत्तीसगढ़ का नंबर आता है, जहां तीन बजे तक 63.9 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं वेस्ट बंगाल और असम में तीन बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज (26 अप्रैल) 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है l

राज्य   सुबह 9 बजे तक मतदान
%
 सुबह 11 बजे तक मतदान
%
दोपहर 1 बजे तक मतदान
%
दोपहर 3 बजे तक मतदान %
असम 9.15 27.43 46.31 60.32
बिहार 9.65 21.68 33.80 44.24
छत्तीसगढ़ 15.42 35.47 53.09 63.92
जम्मू् कश्मीर 10.39 26.61 42.88 57.76
कर्नाटक 9.21 22.34 38.23 50.93
केरल 11.9 25.61 39.26 51.64
मध्य प्रदेश 13.82 28.15 38.96 46.50
महाराष्ट्र 7.45 18.83 31.77 43.01
मणिपुर 14.8 33.22 54.26 68.48
राजस्थान 11.77 26.84 40.39 50.27
त्रिपुरा 16.65 36.42 54.47 68.92
यूपी 11.67 24.31 35.73 44.13
पश्चिम बंगाल 15.68 31.25 47.29 60.60

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *