Rahul Gandhi की रायबरेली की उम्मीदवारी पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘अरे डरो मत, भागो मत’ 

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में हुंकार भरी। चुनाव प्रचार के दौरान यहां उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया। इस रैली में पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए बताया कि वह जनता की सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनका सपना केवल जनता के सपनों को पूरा करना है। इस रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी के रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी डर के कारण रायबरेली भाग गए। पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद से कहा, ‘डरो मत, भागो मत’।

उन्होंने आगे कहा कि शायद कोई इंसान अपने जीवन में ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं और सालों-साल ये आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है। मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं, मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं। मैं तो आपकी सेवा का संकल्प लेकर, महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं ।

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी विकसित भारत बनाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है। ये मैं अपने लिए नहीं, बल्कि अपनों के लिए कर रहा हूं। मेरे अपने मतलब- मेरा भारत, मेरा परिवार।  आपके सपनों के लिए संकल्प लेकर जी रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे पास है क्या? न आगे कुछ है, न पीछे कुछ है। न ही मुझे किसी के नाम कुछ करके जाना है। मेरे लिए तो भारत ही परिवार है। मेरा वारिस देश के परिवार के बच्चे वारिस है । मेरा अपना कोई वारिस नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में खत्म की गई गरीबी की जानकारी भी जनता को दी। उन्होंने कहा कि जब मैं गरीबी देखता हूं, आपकी परेशानियां देखता हूं तो मेरी छटपटाहट और बढ़ जाती है, क्योंकि यह सब देखता हूं तो मुझे अपने जीवन के दिन याद आ जाते हैं। मेरा भारत अब गरीबी का जीवन नहीं जीएगा। 25 करोड़ लोग 10 साल में गरीबी से निकले हैं ।

टीएसमी और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भले ही टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस वाले कहते रहे कि मोदी को गोली मार दो, लेकिन मैं भी डरने वाला नहीं हूं। नामदार समझ लें कि कामदार कभी नहीं डरता। मैं गरीबी से निकला हूं तो डरना मेरी डिक्शनरी में नही हैं  जितनी नफरत मुझसे करोगे, जितनी गालियां दोगे, उससे ज्यादा देशवासियों की सेवा करूंगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि इन वोट के भूखे लोगों की पहले 2 चरणों में लुटिया डूब चुकी है। अब ये खुलेआम एक नया खेल लेकर आए हैं। अब ये कहते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। जिहाद क्या होता है, ये हमारे देश के लोग भली-भांति जानते हैं। हमारे देश में दशकों से ये वोट जिहाद का खेल पर्दे के पीछे चलता था, चुपचाप चलता था। पहली बार वो इतने हताश और निराश हो चुके हैं कि अब वोट जिहाद की अब सार्वजनिक घोषणा कर रहे हैं. इसीलिए, वोट जिहाद की इस अपील पर कांग्रेस का शाही परिवार, TMC का परिवार और Left का परिवार चुप है। यानी INDI अलायंस के सारे चट्टे-बट्टे वोट जिहाद से सहमत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *