लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मतदान जारी, 11:00 बजे तक 29.90 फीसदी वोटिंग

0

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6:00 बजे तक होगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
कोरबा में पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने सपरिवार मतदान किया। कटघोरा विधानसभा के तिवरता मतदान केंद्र पहुंचकर किया मतदान।  कोरबा लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबला की कही बात।
पूरे परिवार के साथ मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे रायपुर भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल। रायपुर स्थित दुर्गा कॉलेज पोलिंग बूथ में मतदान किया।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज सुबह अपनी पत्नी रितु जैन के साथ देवेन्द्र नगर आफिसर्स कॉलोनी स्थित आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 52 में मतदान किया।

जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में  11 बजे तक वोटिंग

अकलतरा  27.70 % जांजगीर चांपा  25.10% पामगढ़ 22.25% चंद्रपुर 28.19% जैजैपुर 19.21% बिलाईगढ 31.43% सक्ति 14.81% कसडोल 31.75%

बेमेतरा जिला वोट प्रतिशत 
नवागढ़ विधानसभा – 31.27 बेमेतरा विधानसभा – 31.64 साजा विधानसभा – 27.88

दोपहर 11 बजे की स्तिथि में – गृहग्राम भंडारपुरी में आरंग MLA गुरू खुशवंत साहब ने किया मतदान, मतदान के महापर्व में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील। कोरिया जिले के शेराडाँड़ मतदान केंद्र क्रमांक 143 में जहाँ 3 पुरुष 2 महिला यानी कुल 5 मतदाता हैं। आज सुबह 9:00 बजे के पूर्व ही प्रदेश का एकमात्र शतप्रतिशत मतदान कराने वाला मतदान केंद्र बना।

बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने जिला मुंगेली में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया। जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया।

भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े: गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में आदिवासी बैगा बाहुल्य ग्राम पंचायत धनौली में आज भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपस में वाद विवाद की स्थिति बन गई। दरअसल कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपना स्टॉल बूथ से 100 मीटर के अंदर लगा रखा है जबकि भाजपा नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने कांग्रेस कार्यकर्ता के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि 100 मीटर से ज्यादा दूरी पर हमारा स्टाल लगा है।

मंत्री लखन लाल देवांगन ने परिवार के साथ किया मतदान: वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपने परिवार के साथ किया मतदान साथ ही लोगों से मतदान की अपील भी की है। कोरबा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 76, कोहड़िया स्कूल में किया मतदान ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *