राजधानी रायपुर के राजेन्द्र नगर इलाके में स्टील कारोबारी के घर चोरी
रायपुर: राजधानी रायपुर के राजेन्द्र नगर इलाके में एक ही दिन में दो बड़ी वारदातें सामने आई हैं। पहले मामले में आरोपी ने घर के सामने बैठी 80 साल की बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन खींच ली। वहीं दूसरे मामले में फ्रांस घूमने गए स्टील कारोबारी के यहां लाखों रुपये की चोरी हो गई। फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित राजकुमारी साहू ने राजेंद्र नगर थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई कि वो नाश्ता करने के बाद घर के सामने बैठी हुई थी। इस दौरान चेहरे पर मास्क पहने हुए एक बाइक सवार आया। उसने एक डॉक्टर का पता पूछा, जब महिला ने उसे जोर से बोलने के लिए कहा, तो वो उसके पास आया। फिर बातचीत के दौरान अचानक गले में पहने सोने की चेन पर झपट्टा मारकर फरार हो गया। FIR के मुताबिक, इस सोने की चेन की कीमत 65 हजार रुपए के करीब थी।