विराट कोहली ने बता दिया अपना रिटायरमेंट प्लान.. कहा ‘ये काम पूरा होते ही चला जाऊंगा’.. बताया ये है आखिरी डेट
मुंबई : रिटायरमेंट पर विराट कोहली का बड़ा बयान सामने आया है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा है कि ‘मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे करियर की आखिरी डेट रिटायरमेंट होती है। जब मेरा काम पूरा हो जाएगा तो मैं चला जाऊंगा। आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे। इसलिए जब तक मैं खेलता हूं तब तक अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एक मात्र चीज है, जो मुझे आगे बढ़ाती है। करियर खत्म करते वक्त मैं ये नहीं सोचना चाहता कि क्या होता अगर उस समय मैं ऐसा कर पाता।’
बहरहाल इन सबसे अलग भारतीय टीम के खिलाड़ी अगले महीने से शुरू होने वाले टी 20 विश्वकप की तैयारी में जुटे हुए हैं। अगले महीने अमरीका में खेले जाने वाले क्रिकेट के इस महाकुम्भ के लिए टीम का चयन कर लिया गया हैं। विराट कोहली भी इस टीम का हिस्सा हैं। फ़िलहाल अभी खिलाडी आईपीएल में व्यस्त हैं। इस लीग के पूरा होते ही सभी अमेरिका के लिए रवाना हो जायेंगे।