राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा 4 जून को देंगे इस्तीफा,वजह जानकार आप होंगे हैरान

0

राजस्थान: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग 7 चरणों में पूरी होने के बाद 4 जून को रिजल्ट घोषित होने वाले हैं | बीजेपी पिछली दो चुनावों की तरह इस बार भी राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट जीतते हुए कांग्रेस को फिर से शून्य देने की बात कर रही है | वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर चुके हैं | इस बार हुई कम वोटिंग को भी कांग्रेस के पक्ष में देखा जा रहा है | ऐसे में तस्वीर 4 जून को ही साफ हो जाएगी | लेकिन किरोड़ी लाल मीणा की नजर दौसा के अलावा संभावित टोंक सवाई माधोपुर, करौली धौलपुर, कोटा बूंदी, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा और भरतपुर लोकसभा सीट के रिजल्ट पर टिकी होंगी|

इसी बीच राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान सामने आया हैं | जिसमें उन्होंने कहा, ‘जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करने दौसा आए थे, तब उन्होंने मुझे दौसा के साथ 7 सीटों की जिम्मेदारी दी थी | इस बार अगर हम दौसा जीत भी गए और उन सात लोकसभा सीटों में कोई एक भी हार गए, तो भी मैं कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा’ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *