बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत का हार्टअटैक से निधन? सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि लोगों ने दी श्रधांजलि 

0

बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत आए दिन राखी सावंत का कोई न कोई नया वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचाता है। हाल ही में खबर आई थी कि उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि राखी सावंत का निधन हो गया है और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी जा रही है। सोशल मीडिया पर राखी सावंत के निधन की खबर आग की तरह फैल गई, लेकिन  इस दावे की पड़ताल पर कुछ और ही चीज निकलकर सामने आई |

दरअसल फेसबुक पर Sourav Saha नाम के यूजर ने दावा करते हुए कहा है कि राखी सावंत का हार्ट अटैक से निधन हो गया, इसके साथ ही उन्होंने राखी सावंत को श्रद्धांजलि भी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ”ॐ शांति राखी सावंत की हार्ट अटैक से निधन हो चुका है।” बता दें कि Sourav Saha ने ये पोस्ट 16 मई को अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था |

वहीं दूसरी ओर राखी सावंत के स्वास्थ्य को लेकर उनके पूर्व पति रितेश सिंह ने भी एक वीडियो शेयर किया था। 16 मई 2024 को शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने बताया, ”राखी सावंत अभी ठीक है वो स्टेबल हैं। शायद डॉक्टर उन्हें डिस्चार्ज कर दें।” पूरी पड़ताल किए जाने के बाद पाया गया कि राखी सावंत के निधन को लेकर किए जा रहे दावे पूरी तरह फर्जी हैं। राखी सावंत फिलहाल अस्पताल में हैं और उनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *