छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी सैलजा ने 11 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को भेजा लीगल नोटिस
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में फिर से भूचाल आ गया है। अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रदेश के 11 पूर्व कांग्रेस नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है। इन नेताओं ने कुमारी सैलजा के खिलाफ सिरसा में प्रचार किया था और सैलजा पर कई गंभीर आरोप लगाए। इससे आक्रोशित सैलजा ने सभी को नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की बात कही है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि ऐसा नहीं किया तो आगे कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस नोटिस के बाद से इन कांग्रेस के पूर्व नेताओं की मुश्किलें बढ़ी हैं।
पूर्व PCC प्रभारी कुमारी सैलजा ने कानूनी नोटिस भेजा है। इस पर सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस के 11 पूर्व नेता दो दिन में माफी मांगे। यदि माफी नहीं मांगेंगे तो इन सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानाकारी मिली है कि ये सभी पूर्व कांग्रेसी नेता हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट पर हैं, जो अब बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं। वे सिरसा में कुमारी सैलजा के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सैलजा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।