सुपेला भिलाई में बदमाशों ने युवक पर शराब की बोतल से सिर पर वार कर किया जख्मी
भिलाई: भिलाई में बदमाशों का मनोबल बढ़ा हुआ है। तीन अलग-अलग स्थानों पर अपराधिक घटनाएं हुई हैं। सुपेला देशी शराब भट्टी के पास बोतल से वार एक युवक का सिर फट गया। गंभीर चोट लगी है। मारपीट के बाद युवक को सुपेला लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया है। घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
सुपेला थाना अंतर्गत शराब भट्ठी के पास आकाश नामक युवक के ऊपर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। युवक के साथ पहले तो गाली गलौज हुई। हाथापाई की गई। फिर युवक पर शराब की बोतल से सिर पर वार कर दिया, उसके सिर और आंख में गंभीर चोटें आई है। वहीं, हथखोज में चाकू बाजी की वारदात हुई है। दो अन्य युवक जख्मी बताए जा रहे हैं।