रायपुर में नाबालिग से 52 साल के शख्स ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर: रायपुर जिले की आरंग थाना पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले 52 साल के आरोपी भोजराम साहू उर्फ भोजु को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग और उसके पिता को धमका कर रसूख के दम पर दुष्कर्म को अंजाम दे रहा था, और पीड़िता और पिता को जान से मारने की धमकी दे रखा था जिसके मामले की शिकायत नहीं हो रही थी।
पुलिस के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई को इसकी जानकारी मिलने के बाद बच्ची का रेस्क्यू किया और काउंसलिंग की गई। जिसके बाद आरोपी का नाम सामने आया, पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के अलावा POCSO Act के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जबकि अब तक राजनीतिक पहुंच के कारण मामले की जांच नहीं हो रही थी। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।