मध्यप्रदेश में 50 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए तापमान अर्धशतक के करीब पहुँच गया है। नौतपे का आज चौथा दिन है। नौतपा के चौथे दिन मौसम विभाग ने भोपाल- इंदौर समेत 42 जिलों में आज भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ के 12 जिलों के लिए आज लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में गर्मी ने इस साल पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, सोमवार को निवाड़ी में सबसे ज्यादा 49 डिग्री के करीब तापमान दर्ज किया गया। निवाड़ी में सोमवार को तापमान 48.7 डिग्री रहा। वहीं दतिया 47.4, खजुराहो 47.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
सोमवार को राजगढ़ धार और रतलाम जिलों में लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अलीराजपुर, झाबुआ, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, शिवपुरी, भिंड, शिवपुरी, उज्जैन, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, देवास, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, मैहर और दमोह जिलों में लू चलने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं धार, रतलाम, उज्जैन, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी और दमोह जिलों में गर्म रात रह सकती है