राजस्थान में लू का कहर, BSF जवान समेत 30 की मौत
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के एक जवान की हीट स्ट्रोक से मौत की खबर सामने आई है। इस समय बॉर्डर पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, 173वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल अजय कुमार, जो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के सारू गांव के निवासी थे, रविवार को सीमा चौकी भानु पर तैनात थे। वहां भीषण गर्मी की वजह से उनकी तबियत खराब हो गई और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
शहीद जवान के शव को रविवार देर रात रामगढ़ अस्पताल लाया गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को बीएसएफ अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया। शव को रामगढ़ से सड़क मार्ग द्वारा जोधपुर और वहां से हवाई मार्ग द्वारा उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा। शाहगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जैसलमेर से सटे फलौदी में तापमान 49.8 और बाड़मेर में 49.0 डिग्री सेल्सियस रहा था | बॉर्डर पर ही स्थित श्रीगंगानगर में तापमान 47.8 डिग्री रहा था. वहीं पश्चिमी राजस्थान के अन्य इलाकों में जोधपुर में 46.4 डिग्री और चूरू में 47.6 डिग्री रहा था | राजस्थान में बीते चार दिनों से हीट स्ट्रोक के केस लगातार सामने आ रहे हैं | हीट स्ट्रोक के कारण ढाई दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. हीटवेव के हालात को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड पर है |
शनिवार को इसी पेट्रोलिंग के दौरान भीषण गर्मी की वजह से अजय की तबीयत खराब हो गई | आनन-फानन में अजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अजय ने दम तोड़ दिया | रविवार देर रात अजय के शव को रामगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां सोमवार सुबह पोस्टपार्टम किया गया | पोस्टमार्टम के बाद शव को BSF के अधिकारियों को सौंप दिया गया | पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने बताया कि हीटवेव की वजह से जवान की तबीयत खराब हु्ई थी |