दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू
दिल्ली: दिल्ली एनसीआर कल तक 45.8 डिग्री सेल्सियस से तप रही थी, लेकिन आज शनिवार अचानक दोपहर के बाद से मौसम ने करवट ली है। बाहरी दिल्ली में धूल भरी आंधी चल रही है तो वहीं देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में कल यानी 2 जून को भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है | इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है | IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है |