मुख्यमंत्री साय नें 108 करोड़ के विकास कार्यों का नारायणपुर किसान मेला में किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
नारायणपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज नारायणपुर जिले के कुम्हारपारा में आयोजित किसान मेला- 2024 में शामिल हुए इस दौरान मेले के प्रमुख कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री साय तीरंदाजी के प्रशिक्षार्थियों से मिले मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षार्थियों के आग्रह पर अपने हाथों से तीर धनुष लेकर लक्ष्य पर निशाना साधा मुख्यमंत्री ने तीर से सीधे लक्ष्य के केंद्र पर निशाना लगाया.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नें नारायणपुर में 108 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 22 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 29 विकास कार्यों का लोकार्पण और 86 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत के 52 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
मुख्यमंत्री साय ने नारायणपुर में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 01 करोड़ 28 लाख रुपए लागत 07 विकास कार्यों,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 4 करोड़ 61 लाख रुपए से स्थापित 09 सोलर आधारित नल जल योजनाओं, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित सर्व कुर्मी क्षत्रीय समाज भवन, जनपद पंचायत ओरछा के अंतर्गत साढ़े 6 लाख रुपए लागत के 03 कार्यों,जनपद पंचायत नारायणपुर के अंतर्गत 75 लाख रुपए लागत के 04 कार्यों, जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 01 करोड़ 94 लाख रुपए लागत के 04 कार्यों तथा क्रेडा द्वारा 13 करोड़ 82 लाख रुपए लागत से स्थापित 88 सोलर ड्यूल पम्पों का लोकार्पण किया।