हमारा शौचालय-हमारा सम्मान: हितग्राहियों को मिली प्रोत्साहन राशि
विश्व शौचालय दिवस पर जिला पंचायत कोरिया ने हमारा शौचालय हमारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को आदत और संस्कार में बदलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य है।
उत्कृष्ट हितग्राहियों को मिलेगा सम्मान
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि मानवाधिकार दिवस के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो और जनपद पंचायत स्तर पर तीन उत्कृष्ट व्यक्तिगत शौचालय हितग्राहियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा, राज्य स्तर पर प्रत्येक जनपद से पांच हितग्राहियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
कोरिया जिले की सहभागिता
कार्यक्रम में कोरिया जिले से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कोरिया जिले के 58 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय के स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए। साथ ही 55 हितग्राहियों के बैंक खातों में प्रोत्साहन राशि का डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भुगतान किया गया।
जनचेतना बढ़ाने की पहल
कार्यक्रम में जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर ग्रामीणों की सहभागिता देखी गई। यह आयोजन स्वच्छता के प्रति जनचेतना बढ़ाने और समाज में स्वच्छता को आदत के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।