छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश किया जा रहा है, वित्त मंत्री ओपी चौधरी जिस ब्रीफकेश में बजट लेकर पहुंचे थे ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर बनी है, अमृतकाल की नींव रखने वाला और GREAT CG की थीम पर बजट है.
पढ़िए बजट हाइलाइट्स : 10 पिलर पर आधारित रणनीति से होगा प्रदेश का विकास
- GYAN G- गरीब Y- युवा A- अन्नदाता N- नारी इन वर्गों का विकास सरकार की प्राथमिकता होगी प्रदेश की आर्थिक उन्नति में इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।
- तकनीकी आधारित रिफॉर्म्स के लिए 266 करोड़ का प्रावधान
- शासन-प्रशासन में तकनीक के विकास पर जोर होगा
- सरकार के लीकेज को तकनीक से रोकने का प्रयास होगा
- छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों का न्यायपूर्ण वितरण किया जाएगा
- छत्तीसगढ़ को हेल्थ डेस्टिनेशन, वेडिंग डेस्टिनेशन बनाना प्राथमिकता होगी
- प्रदेश में निजी निवेश सुनिश्चित करना भी हमारी प्राथमिकता होगी
- बस्तर सरगुजा हमारी आर्थिक रणनीति का अहम हिस्सा होगा
- छत्तीसगढ़ की GDP को 10 लाख करोड़ करना हमारा लक्ष्य
- दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान
- युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान
- स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान
- शक्तिपीठ परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान
- श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान
- कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी
- कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी
- इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ का आयोजन किया जाएगा
- तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए प्रति बोरा किया गया
- देश की अर्थव्यवस्था के लिए पांच ट्रिलियन और 10 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है
- 5 सालों के लिए भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का टारगेट है
- आज हमारे छत्तीसगढ़ की GSDP लगभग 5 लाख करोड़ है, जिसे आने वाले 5 साल में 2028 तक 10 लाख करोड़ करना हमारा महत्वाकांक्षी लक्ष्य है
- नई सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान किया गया है
- रायपुर, बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 402 करोड़ का प्रावधान
- पर्यटन एवं संस्कृति मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी
- प्रदेश के पांच शक्तिपीठों के विकास के लिए योजना के लिए 5 करोड़
- गोंडी भाषा के विकास हेतु 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान
- आदिभाषाओ के संरक्षण और विकास के लिए प्रावधान
- संवर्धन से जुड़े कार्यों के क्रियान्वयन के लिए कैम्पा में 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान
- चरण पादुका के लिए 35 करोड़ का प्रावधान
- हाथी मानव द्वंद से बचाव के लिए रैपिड रिस्पांस टीम के गठन के लिए 20 करोड़ का प्रावधान।
बजट से पहले विपक्षी करने लगे विरोधवहीं बजट पेश करने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यवस्था पर प्रश्न उठाया था। लैपटॉप से बजट भाषण पढ़ने पर बघेल ने आपत्ति जताई। सत्तापक्ष ने कहा- हम पेपरलेस की ओर बढ़ रहे हैं। लैपटॉप से बजट पेश करने को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। इसके बाद अध्यक्ष ने लैपटॉप से बजट पेश करने की अनुमति वित्तमंत्री को दे दी। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट भाषण पढ़ने की शुरुआत करते हुए प्रदेश की तीन करोड़ जनता के प्रति जताया आभार।