पत्नी का सिर धड़ से अलग कर थाना जा रहें युवक को पुलिस नें रास्ते में किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश 16 फरवरी। यूपी के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहीं है यहां एक युवक अपनी पत्नी की हत्या कर महिला का कटा हुआ सिर लेकर थाने जातें दिखाई दे रहा है, वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने थाने से पहले ही पत्नी के सिर के साथ आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया उसकी इस हरकत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
जानकारी के मुताबिक पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ प्रेम संबंध चल रहा था, जिसके चलते पति कॉपी नाराज चल रहा था वहीं युवक को पत्नी का कटा सिर हाथ में लेकर पैदल जाते देख रास्ते में राहगीरों में खौफ देखि जा रहीं है, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरी वारदात फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसारा गांव की है। जहां के निवासी अनिल पुत्र बनवारी ने अपनी पत्नी वंदना का सिर काटकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर पति सिर लेकर थाने की ओर चल पड़ा उसकी इस हरकत को देखकर दहशत फैल गई ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर जा रही पुलिस ने रास्ते में ही हत्यारे पति को दबोचकर सिर अपने कब्जे में ले लिया नजारा देख पुलिस कर्मियों के भी हाथ-पैर फूल गए वहीं थाने पर पहुंचे पति के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी अनिल मिस्त्री का काम करता है, दोनों के एक चार वर्षीय पुत्र भी है।