जगदलपुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर लापता, लोगों ने नक्सलियों द्वारा अगवा करने का लगाया अंदेशा
जगदलपुर: Doctor Missing News सुकमा और मलकानगिरी सीमा से लगे कालीमेटा थाना क्षेत्र के गोस्टी स्वास्थ्य केंद्र ओडिशा में पदस्थ डॉक्टर अचानक से गायब हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने डॉक्टर के सरकारी चर्टर में जाकर जाँच भी की, जहाँ उन्होंने एक भाकपा (सीपीआई) माओवादी का एक पोस्टर भी जब्त किया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गोस्टी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. अमलान भोई शनिवार को अचानक से लापता हो गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने इसकी जानकारी कालीमेटा पुलिस थाने में जाकर दी।
प्राप्त जानकारी अनुसार अचानक से डॉक्टर के लापता होने की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग सकते में आ गई। एसपी को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों को डॉक्टर के बताए सरकारी निवास में जांच के लिए भेजा गया, जहाँ पर जांच के दौरान उन्हें एक पुराना फोन के साथ ही सीपीआई माओवादी के नाम का पोस्टर भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि सीपीआई ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें गोस्टी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी के साथ ही मरीजों की देखभाल में व्यवधान का जिक्र भी किया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि सीपीआई ने डॉक्टर का अपहरण किया है या फिर डॉक्टर खुद ही लापता हो गया है। वहीं, डॉक्टर के इस तरह से गायब होने से इलाके में दहशत देखी जा रही है।