बस्तर में गैंगवॉर दो गुटों में चली गोलियां, जगदलपुर शहर में वारदात होना अब आम हों गईं है
बस्तर । छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के नए बस स्टैंड पर 2 गुटों के बीच गैंगवॉर हुई है। शहर में ऐसी वारदातें लगातार होने लगी है कि दोनों गुटों के लोगों ने पहले मारपीट की, फिर एक गुट के युवक ने दूसरे गुट के युवक को जान से मारने की नीयत से देशी कट्टे से फायर किया। लेकिन, गोली कट्टे में ही फंस गई। वारदात के बाद दूसरे गुट के लोग थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शहर के रहने वाले अमित नाम के युवक का कुछ दिन पहले दूसरे गैंग के युवक के साथ विवाद हुआ था.
मामला पुलिस थाने पहुंचा, FIR भी दर्ज करवाई गई थी। इसी बात को लेकर देर रात फिर से बवाल हो गया। जगदलपुर के नए बस स्टैंड में राजा ध्रुव और अल्ताफ नाम के 2 युवक पहुंचे। उन्होंने FIR वापस लेने धमकी दी, इस पर विवाद हुआ और उन्होंने कट्टे से फायरिंग करने की कोशिश की। गनीमत रही कि कट्टे से गोली नहीं चली। गोली बंदूक में ही फंस गई थी, जिसके बाद दोनों युवक मौके से भाग निकले। पूरा मामला एक दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसकी फुटेज अब सामने आई है। पुलिस अफसरों ने बताया कि इस वारदात के बाद दोनों युवक फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।