महासमुंद लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा नेता एवं समाजसेवी दिनेश शर्मा को लेकर गरियाबंद जिले मे सुगबुगाहट तेज
हरिमोहन तिवारी
रायपुर । लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक हैं अंदाजा लगाया जा रहा है कि फरवरी मार्च में चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है ऐसे में बीजेपी के बड़े नेता बैनर होर्डिंग्स लगाकर एवं शीर्ष नेताओ से मिलकर लोकसभा टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुछ समय ही बाकी है. राजनीतिक दलों के नेता प्रत्याशी के तौर पर टिकट की दावेदारी के लिए एड़ी चोटी का जोर भी लगा रहे हैं. प्रत्याशी बनने की चाह में नेता टिकट मिलने की आस लगाकर अपने पक्ष में बैठक और प्रचार भी कर रहे हैं.
इसी क्रम में महासमुंद लोकसभा टिकट के दावेदार भाजपा नेता के रूप मे उभरे दिनेश शर्मा का नाम उभर कर सामने आ रहा है क्योंकि दिनेश शर्मा का नाम महासंमुद लोकसभा चुनाव 2019 में संभावित प्रत्याशियों के सूची में शामिल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डाॅ रमन सिंह के करीबी दिनेश शर्मा लगातार प्रदेश स्तर पर भाजपा के विभिन्न गतिविधियों एवं आयोजनो मे शामिल होकर भाजपा के लिये समर्पित कार्यकर्ता के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है, गरियाबंद जिले में भाजपा कार्यकर्ता दिनेश शर्मा के कार्यशैली को लेकर खुश है जिसके चलते उनका नाम टिकट के दावेदार के रूप में सुगबुगाहट तेज हो गई है.
दिनेश शर्मा अपने आंदोलनकारी छवि के रूप में जाने जाते है एवं पिछले पांच वर्षो में कांग्रेस की सत्ता के दौरान सबसे अधिक आंदोलन किया है। इन आंदोलनो में भाजपा के बड़े बड़े नेता शामिल रहे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह, तत्कालिन प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान उपमुख्यमंत्री अरूण साव, वर्तमान मंत्री ओपी चैधरी, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक आदि नेताओं ने आंदोलन के मंच को दिनेश शर्मा के साथ साझा किया है तब से लेकर आज तक समाजसेवी व भाजपा नेता दिनेश शर्मा का नाम सियासी गलियारो में चर्चा का विषय बन गये है.
भाजपा नेता एवं समाजसेवी दिनेश शर्मा क्षेत्र के जुझारू और कम उम्र के शीर्ष नेता है जो 2018 में 5 हजार आंदोलनकारियो के साथ रायपुर से दिल्ली तक पदयात्रा सहित लगभग 1600 किमी का पदयात्रा, 17 दिवस का अनशन, 72 घंटे राजधानी रायपुर के मार्ग को अवरूध्द करना, गंगाजल पदयात्रा आदि में शामिल है। दिनेश शर्मा द्वारा दावेदारी पेश किये जाने से उनके समर्थको में खासे उत्साह देखने को मिल रहा है, मैनपुर में पत्रकारो से चर्चा करते हुए युवा भाजपा नेता सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश शर्मा ने कहा वे लगातार डेढ़ दशक से महासमुंद लोकसभा सहित पूरे प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में दौरा कर युवा व सामाजिक कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर समस्याओ के समाधान के लिए प्रयासरत रहे है और इस बार महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा से टिकट के दावेदार है उन्हे यदि पार्टी हाइकमान टिकट देती है तो निश्चित रूप से वे जीतकर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर देश की बागडोर सौपने के साथ क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष जारी रखेगे।