मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों-नागरिकों से मिलकर सुनी समस्या-शिकायतें
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से रूबरू भेंट कर उनकी मांग एवं समस्या-शिकायतें सुनी और निराकरण के लिए भरोसा दिलाया।
इस मौके पर उन्होंने नागरिकों की मांग पर पुरातत्व नगरी बारसूर में पुनः बारसूर महोत्सव आयोजन किए जाने आश्वस्त किया। इस अवसर पर विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंडावी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि और मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत,कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह, डीआईजी कमलोचन कश्यप,कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी तथा नागरिक मौजूद रहे।