भिलाई इस्पात संयंत्र के घूसखोर कर्मचारी हुवा सस्पेंड

0

भिलाई । सीबीआई की टीम ने सोमवार पांच फरवरी को दोपहर 3.30 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के एनफोर्समेंट विभाग के कर्मचारी शमसुज्जामा को लाइसेंस में आवास आबंटन करवा देने के नाम पर 5000 रुपए रिश्वत लेते जयंती स्टेडियम के सामने से रंगे हाथ पकड़ा था। शमसुजम्मा वर्तमान में जेल में बंद है.

शमसुजम्मा अस्थाई रूप से एनफोर्समेंट विभाग में पदस्थ है। उनकी पदस्थापना जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर पीएचडी विभाग में है । इनफोर्समेंट विभाग में आने के पूर्व इनकी पदस्थापना सिविल विभाग के अंतर्गत मेंटेनेंस ऑफिस सेक्टर-8 में था। इनफोर्समेंट विभाग के कर्मचारी श्री शमसुजम्मा को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के एनफोर्समेंट में पदस्थ कर्मचारी दुर्गेश राजू को 2014 में सीबीआई ने 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पांच वर्ष पूर्व आवास आवंटन के ऐसे ही मामले को लेकर बीएसएनल चौक में सुबह-सुबह गिरफ्तार किया था.

सीबीआई कोर्ट द्वारा दुर्गेश राजू को चार वर्ष का कारावास की सजा सुनाई गई है ।सीबीआई कोर्ट से सजा के उपरांत प्रबंधन द्वारा एनफोर्समेंट विभाग के कर्मचारी दुर्गेश राजू को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा टर्मिनेट कर दिया गया। अब तक एनफोर्समेंट विभाग के दो कर्मचारी श्री शमसुजम्मा को 2024 में, श्री दुर्गेश राजू को 2014 में को सीबीआई द्वारा आवास आबंटन के नाम पर घुस लेते हुए रंगे हाथो पकड़ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *