स्कूली बच्चे फ्री में घूम सकेंगे जंगल सफारी – मंत्री केदार कश्यप
रायपुर । वन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने विधानसभा बजट सत्र के 14वें दिन बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों के लिए जंगल सफारी में एंट्री फ्री की जाएगी
जिसमें पहली से बारहवीं कक्षा के छात्रों को जंगल सफारी जाने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल सफारी नवा रायपुर में स्थित है।