बीजेपी ने घोषित किए लोकसभा प्रत्याशीयों के नाम , रायपुर से बृजमोहन सहित छत्तीसगढ़ के सभी सीटों के नाम जारी
हरिमोहन तिवारी
रायपुर । भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज जारी कर दी गयी है। आज छत्तीसगढ़ की 11, यूपी की 51, पश्चिम बंगाल 20 सीट, एमपी 24, गुजरात 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 9, असम 11, झारखंड की 11 सीटों सहित 195 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है.
सांसदों में 2 को रिपीट किया गया है, वहीं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर से लोकसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है, 11 सीटों में 3 महिलाओं को बीजेपी ने टिकट दिया है.
रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को मौका
रायपुर की बात करें तो यहां पार्टी ने मौजूदा सांसद सुनील कुमार सोनी का टिकट काट दिया है. सोनी की जगह कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल को मैदान में उतारा गया है. बृजमोहन वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री हैं. वह 1990 से रायपुर दक्षिण से विधायक के तौर पर चुनाव जीतते आ रहे हैं.
सरोज पाण्डेय कोरबा से चुनावी मैदान में
पिछले चुनाव में बीजेपी कोरबा सीट हार गयी थी 2019 के लोकसभा चुनाव में कोरबा में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरण दास महंत ने ज्योति नंद दुबे को हराया था. इस बार पार्टी ने यहां सरोज पांडे को मैदान में उतारा है. सरोज पांडे राज्यसभा और लोकसभा दोनों की सदस्य रह चुकी हैं. दुर्ग से 15वीं लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले वह छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्य भी थीं.
दुर्ग – विजय बघेल
राजनांदगांव – संतोष पांडेय
रायपुर – बृजमोहन अग्रवाल
महासमुंद – रुप कुमारी चौधरी
कांकेर – भोजराज नाग
कोरबा – सरोज पांडेय
सरगुजा – चिंतामणि महाराज
जांजगीर – चांपा कमलेश जांगड़े
रायगढ़ – राधेश्याम राठिया
बिलासपुर – तोखन साहू
बस्तर – महेश कश्यप