गौतम गंभीर ने लिया राजनीति से संन्यास, सनी देओल की होगी छुट्टी, अक्षय कुमार हो सकते है लोकसभा प्रत्याशी
चुनाव समिति ने बैठक कर 195 प्रत्याशी तय की छत्तीसगढ़ सें 11 UP सें 51 पश्चिम बंगाल से 20 एमपी 24, गुजरात 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 9, असम 11, झारखंड की 11 सीटों सहित 195 सीटों प्रत्याशियों घोषित
नई दिल्ली । देश में आगामी लोकसभा चुनाव की बयार चल रही है और अगले कुछ दिनों में चुनाव के बाद आचार संहिता की घोषणा हो जाएगी। माना जा रहा है कि बीजेपी की राष्ट्रीय चुनाव समिति ने बैठक कर 100 से 120 उम्मीदवारों की सूची तय कर ली है.
चर्चा हुई कि दिल्ली से क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) और पंजाब से सनी देओल को इस साल मौका नहीं दिया जाएगा, इसी बीच अब गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा है कि वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। इसी के तहत गंभीर ने भी पार्टी वरिष्ठों से एक मांग रखी.