कामधाम ठीक सें नहीं चला तो करने लगे मोटरसाइल चोरी, पुलिस नें किया आरोपियों सें 24 मोटरसाइल बरामद

0

जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में विगत एक-दो माह से मोटर सायकल की चोरी की लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को रोकने उमेश कुमार कश्यप, हरिश पाटिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम मोटर सायकल चोरों को पकडने अज्ञात मोटर सायकल चोरों को पकड़ने में लगाया गया.

मोटर सायकल चोरी करने वाले की पतासाजी की गई तथा संदेह के आधार पर बागे अकरम उर्फ गुड्डू निवासी पेट थाना सीतापुर को टीम द्वारा अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की गई तो उसने मो. हसनैन उर्फ गुल्ला, साहिबे अकीदत उर्फ नन्दू के साथ में मिलकर पत्थलगांव के अलावा अन्य क्षेत्र से लगातार मोटर सायकल की चोरी कर बिकी करना बताया पुलिस द्वारा मो. हसनैन उर्फ गुल्ला एवं साहिबे अकीदत उर्फ नन्दू को अभिरक्षा में लेकर इनसे भी गहन पूछताछ की गई तो बताये कि दोनों बागे अकरम के साथ मिले तथा आपस में बातचीत कर अभी काम ठीक नहीं चल रहा है, कहकर मोटर सायकल चोरी करने की योजना बनाये तथा सहनवाज खान उर्फ सोनू से मिले तो वह बोला कि तुम लोग मोटर सायकल चोरी करके मेरे पास लाना मैं बिकी करवाउंगा उसमें से जो पैसा मिलेगा उसे आपस में बांट लेंगे। फिर ये तीनों मिलकर विगत 03-04 माह में पत्थलगांव, कोरबा, अम्बिकापुर, लैलूंगा, सीतापुर, सिसरिंगा से अभी तक कुल 24 मो.सा. चोरी किये हैं, जिसमें से 13 मो.सा. सहनवाज उर्फ सोनू, 06 मो.सा. साहिद रजा को बिकी करने दिये तथा 05 मोटर सायकल इनके पास बरामद किया है.

आरोपियों के द्वारा बताये जाने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल सहनवाज खान उर्फ सोनू तथा साहिद रजा एवं जयलाल रावत को भी अभिरक्षा में लिया गया तथा चोरी की गाड़ियों के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी की मोटर सायकल बिकी करने हेतु अपने कब्जे में रखना स्वीकार किये आरोपियों से कुल 24 मोटर सायकल जिसमें एचएफ डिलक्स 20, पल्सर 02 नग, पैशन प्रो 01 नग, प्लेटिना मोटर सायकल 01 कीमती करीब 9,00,000 रूपये का बरामद कर जप्त किया गया जिसमें थाना पत्थलगांव क्षेत्र से चोरी गई कुल 06 मोटर सायकल बरामद हुआ है एवं अन्य बरामद मोटर सायकल अन्य क्षेत्र के हैं.

 आरोपीगण

1. बागे अकरम उर्फ गुड्डू उम्र 23 वर्ष ग्राम पेट

2. मो० हसनैन उर्फ गुल्ला उम्र 22 वर्ष ग्राम पेट

3. साहिबे अकीदत उर्फ नन्दू उम्र 20 वर्ष ग्राम पेट थाना सीतापुर

4. सहनेवाज खान उर्फ सोनू उम्र 31 वर्ष ग्राम मुड़ागांव थाना लैलूंगा

5. जयलाल रावत उम्र 42 वर्ष ग्राम बदुराबहार थाना पत्थलगांव

6. साहिद रजा उम्र 24 वर्ष ग्राम तारागढ थाना पत्थलगांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *