बंधक बनाकर दादी- पोती की कुल्हाड़ी सें मारकर हत्या , खून सें लथपथ मिली दोनों
दुर्ग भिलाई । पुलगांव थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गनियारी में देर रात्रि दादी- पोती की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई सुबह घटना की जानकारी 112 को मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो दादी और पोती की मिली रक्त रंजित लाश, जांच में जुटी पुलिस पुलगांव थाना अंतर्गत रसमड़ा क्षेत्र के गनियारी गांव में कल देर रात दादी और पोती की निर्मम हत्या कर दी गई है.
सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच कर रही है, पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि ग्राम गनियारी के एक घर में दादी और पोती की हत्या होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है क्योंकि दोनों की लाश रक्त रंजित है मृतकों की पहचान गांव की ही राजवती साहू (62 वर्ष) और कुमारी सविता (19 वर्ष) के रूप में हुई है फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच जांच कर रही है, धारदार हथियार से वार करने से दोनों की मौत हुई है।