भाजपा एक सरकारी योजना सें श्रमिकों कों बाट रहें थे बर्तन, बाटने के दौरान मची भगदड़ एक महिला की मौत
नागपुर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई चारो तरफ हायहल्ला होनें लगी, महाराष्ट्र के नागपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, इस भगदड़ में 50 वर्षीय एक महिला की मौत की खबर आ रहीं है और चार अन्य लोग घायल हो गये जानकारी मिली है कि मृतक महिला का नाम मनु तुलसीराम राजपूत है.
कोतवाली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने बताया कि रेश्मिबाग इलाके के सुरेश भट सभागृह परिसर में ये घटना हुई है, यहां बीजेपी की नागपुर शहर इकाई द्वारा सरकारी योजना से मजदूर और श्रमिकों को सामान (बर्तन) बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया
श्रमिकों को बांटे जा रहे थे बर्तन
सक्करदरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्रमिकों को बर्तन बांटे जाने थे, इसलिए कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं की भारी भीड़ जमा हुई थी, काफी समय तक कार्यक्रम शुरु नहीं होने से वहां भीड़ के बीच धक्का-मुक्की हुई और भगदड़ मच गई अधिकारी ने बताया कि भगदड़ में मारी गई मृतक महिला का नाम मनु तुलसीराम राजपूत है, जो भगदड़ के दौरान गिर गई थी इसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मृत्यू का प्राथमिक कारण सफोकेशन और हार्ट फेल बताया जा रहा है, पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.
बीजेपी के कार्यकर्ता बता रहे सिस्टम फेल
घटना के बाद बीजेपी के हीं कार्यकर्ता सिस्टम फेल होने की वजह से हादसा होने की बात कह रहे हैं, लेकिन महिलाएं कह रही हैं कि हजारों की संख्या में भीड़ को संभालने की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ है, यह घटना आज सुबह करीब 10 बेज हुई, पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम में निर्माण श्रमिकों को बर्तन बांटे जा रहे थे और आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे जिसे सम्हाल पाना मुश्किल था।