BJP नेता ने का बड़ा बयान..कहा- TMC आतंकवादी संगठन..ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग की’ ‘,

0

पश्चिम मेदिनीपुर: लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाई हुई है। संदेशखाली हिंसा और महिला उत्पीड़न के मामले सामने आने के बाद भाजपा बंगाल में कानून का राज खत्म होने की बात कह रही है। इस बीच संदेशखाली में विदेशी हथियार मिलने के बाद भाजपा ने ममता पर जमकर निशाना साधा है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली गांव में शुक्रवार को निलंबित तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शेख शाहजहां के एक सहयोगी अबू तालेब मोल्ला के 2 ठिकानों की तलाशी ली। इसमें CBI ने विदेशी रिवॉल्वर, एक विदेशी पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। वहीं बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि घटना के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं और मैं मांग करता हूं कि ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए और तृणमूल कांग्रेस पार्टी को आतंकी संगठन घोषित किया जाना चाहिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाशी के दौरान शेख शाहजहां से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। सामान में कुछ देशी बम होने का संदेह है। इनको जब्त कर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीमों की ओर से संभाला और निपटाया जा रहा है। सीबीआई ने तीन विदेशी निर्मित रिवॉल्वर, एक विदेशी निर्मित पिस्तौल, एक भारतीय रिवॉल्वर, एक कोल्ट आधिकारिक जारी पुलिस रिवॉल्वर, एक देशी पिस्तौल, 120 नौ मिमी की गोलियां, .45 कैलिबर के 50 कारतूस, .380 के 50 कारतूस और .32 के आठ कारतूस जब्त किए हैं। यह तलाशी कथित तौर पर शेख शाहजहां की ओर से उकसाई गई भीड़ द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर जनवरी में किए गए हमले के सिलसिले में की गई थी।

बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘संदेशखाली में पाए गए सभी हथियार विदेशी हैं। आरडीएक्स जैसे विस्फोटकों का इस्तेमाल भयानक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में किया जा रहा है। इन सभी हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों द्वारा किया जाता है। मैं तृणमूल कांग्रेस (TMC) को आतंकवादी संगठन घोषित करने और ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग करता हूं।’
इसी बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने संदेशखाली में जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में CBI जांच का निर्देश देने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इस मामले की सुनवाई 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई और संदीप मेहता की बेंच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *