लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन
रायबरेली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है।
वहीं राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने के दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे।