पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि लोकसभा मतदान 2024 के लिए 13 लोकसभा सीटों के लिए 82 उम्मीदवारों द्वारा 95 नामांकन पत्र दाखिल किए गए
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि लोकसभा मतदान 2024 के लिए नामांकन पत्र भरने के चौथे दिन 13 लोकसभा सीटों के लिए 82 उम्मीदवारों द्वारा 95 नामांकन पत्र दाखिल किए गए |
गुरदासपुर से 9 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन पत्र (इनमें कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रथाचा, भाजपा के दिनेश सिंह के नाम शामिल है), अमृतसर से 6 उम्मीदवारों ने 8 नामांकन पत्र (इनमें भाजपा के तरनजीत सिंह संधू और अकाली दल के अनिल जोशी के नाम शामिल हैं) ने पत्र भरा |
होशियारपुर से 5 उम्मीदवारों ने 7 नामांकन पत्र दाखिल किए | लुधियाना से 12 उम्मीदवारों (इनमें भाजपा से रवनीत सिंह हैं) ने नामांकन भरा | फतेहगढ़ साहिब से 6 उम्मीदवारों की तरफ से 8 नामांकन पत्र (इनमें आप पार्टी की तरफ से गुरप्रीत सिंह) भरा |
फरीदकोट से 8 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए | बठिंडा से 7 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए | संगरूर से 4 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए | पटियाला से 3 उम्मीदवारों इरा नामांकन पत्र दाखिल किया गया | फिरोजपुर से 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए | सिबिन सी ने बताया कि 11 और 12 मई को गजटेड छुट्टिया होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे |