भक्तों ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार केदारनाथ धाम कपाटोद्घाटन पर 29,030 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए
पंच केदार में प्रमुख केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा में नया अध्याय भी जुड़ गया है। कल यानी 10 मई को कपाटोद्घाटन पर धाम में 29,030 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। यह कपाट खुलने के दिन दर्शनार्थियों का नया रिकॉर्ड है। 9 मई की रात 1:00 बजे से बाबा के दर्शनों के लिए आस्था पथ पर भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी और शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक पूरा मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भर गया था।
जून 2013 की आपदा के बाद साल 2015 से केदारनाथ यात्रा प्रतिवर्ष नए आयाम स्थापित करती आ रही है। साल 2019 में केदारनाथ यात्रा में दर्शनार्थियों का आंकड़ा पहली बार 10 लाख पार हुआ था। साल 2022 में कपाट खुलने के दिन 25 हजार से अधिक और 2023 में 23,516 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।
इस साल 10 मई को धाम में पहले दिन 29,030 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। धाम में पुनर्निर्माण के तहत अव्यवस्थाओं के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि श्रद्धालु बृहस्पतिवार देर रात्रि से ही मंदिर परिसर में जुटने शुरू हो गए थे।