केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मां का निधन, दिल्ली एम्स में लीं अंतिम सांस
नईदिल्ली: केंद्रीय मंत्री और गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य-सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का आज दिल्ली एम्स में निधन हो गया है। बीते दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। जिसकी वजह से उनका इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा था। लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले उनके स्वास्थ्य को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थी कि उनका ज्यादा स्वास्थ्य खराब है और उनका ऑपरेशन भी हुआ है।
वहीं, दूसरी ओर शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में शोक की लहर फैल गई हैं। इसके पहले सिंधिया की समर्थकों ने शिवपुरी में उनकी मां के शीघ्र स्वास्थ्य को लेकर सुंदरकांड का आयोजन कराया गया था। इस धार्मिक आयोजन में सिंधिया के समर्थकों ने उनकी मां के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की थी।