मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों से बेमौसम बारिश और तेज आंधी की वजह से आकाशीय बिजली गिरने पर पेड़ों में लगी आग, 6 से 7 पेड़ जलकर हुए राख
मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों से बेमौसम बारिश के साथ-साथ तेज हवा और आंधी चल रही है। इसी कड़ी में कल देर रात विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र में ग्राम पंचायत तरवरिया में आकाशीय बिजली गिरी। जिससे पेड़ों में आग लग गई। इधर मौसम विभाग ने 16 मई तक प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। कभी भीषण गर्मी तो कभी बारिश शुरू हो जाती है। मौसम के बदले हुए मिजाज से लोगों को तो गर्मी से राहत मिल गई है। लेकिन बेमौसम बारिश की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।
दरअसल, कल देर रात विदिशा में तेज हवा और आंधी चली। इसी के चलते जिले के सिरोंज क्षेत्र में ग्राम पंचायत तरवरिया में आकाशीय बिजली गिरी। आकाशी बिजली गिरने से पेड़ों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि लगभग 6 से 7 पेड़ जलकर राख हो गए। आसपास के लोगों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने इसका वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।