मदरसे में हुए बम विस्फोट में मौलवी की मौत व एक बच्चा घायल, आसपास मचा हड़कंप, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
छपरा: बिहार के छपरा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक मदरसे में ब्लास्ट हो गया है। इस घटना में मौलाना की मौत और एक बच्चा घायल हुआ है। पूरा मामला छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव स्थित एक मदरसा का है। घटना के बाद से आसपास हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों ने सुचना दी कि मदरसा में रह कर पढ़ाई कर रहे नूर आलम ने मदरसा के पीछे गेंद जैसे दिख रहे बम को हाथ में उठा लिया और अंदर आ गया। उसके बाद हाथ में बम देख मौलाना उसे अपने हाथ में लेकर फेंकना चाह रहे थे कि नीचे नूर आलम के पैर पर गिर पड़ा।
इस घटना में नूर आलम के पैर एवं मौलाना के हाथ फट गया है। हालांकि कुछ लोग इस घटना को बम बांधे जाने की बात भी दबे जुबान बता रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजकिशोर सिंह ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गयी। इलाके के लोगों ने पहले मामले को दबाने की काफी कोशिश की और घटना को रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट बताया। हालांकि, पुलिस को शुरुआती जांच में यहां बम विस्फोट की बात सामने आई, जिसके बाद फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई।