जमुई के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई- देवघर मार्ग पर बसबुटिया स्थित राधा कृष्ण ढाबा के समीप अहले सुबह 4:30 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो छोटे बच्चों सहित तीन की मौत

0

जमुई के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई- देवघर मार्ग पर बसबुटिया स्थित राधा कृष्ण ढाबा के समीप अहले सुबह 4:30 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो छोटे बच्चों सहित तीन की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घायलों का चकाई और देवघर अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शी राधा कृष्ण ढाबा के संचालक जामुन यादव ने बताया कि वह अपने होटल के सामने सड़क किनारे सोए हुए थे। तभी अचानक तेज आवाज हुई तो देखा कि लिपटस के पेड़ से एक स्विफ्ट डिजायर कार टकरा गई है और उस पर सवार लोग अंदर में फंसकर चीख- चिल्ला रहे हैं।
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में फंसे घायलों को निकाला गया। इसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चे और एक महिला की देवघर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पहचान आरा जिला के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव निवासी नरेंद्र कुमार के 5 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार एवं पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया।

घटना में मृतक बच्चे की मां नेहा कुमारी, पिता नागेंद्र कुमार, कार चालक रोहित कुमार, मीना कुमारी पति बजरंगी यादव, आनंद कुमार पिता छोटू यादव ग्राम मानिनी थाना चरवापुरी जिला आरा और रोहतास की बभनी देवी पति रामप्रवेश यादव के रूप में हुई है।

घायल बभनी देवी ने बताया कि वे लोग आरा से बच्चे का मुंडन कराने देवघर जा रहे थे तभी चालक को नींद आ गई और यह घटना घटी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है और मृतक बच्चों के गांव में घटना की सूचना भेज दी है।

फिलहाल घायल कुछ भी बता पाने में असमर्थ है. वहीं चंद्रमंडी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि “तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी. जिसमें दो बच्चे सहित तीन की मौत होने की जानकारी मिली है, जबकि पांच लोग घायल भी हुए है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *