भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने महापौर एजाज ढेबर को पद से हटाने की की मांग, कहा जब सभी समाधान प्रधानमंत्री को ही करना है तो महापौर किसलिए नियुक्त किये जा रहे हैं ?
रायपुर: रायपुर महापौर एजाज ढेबर को हटाने की मांग गूंजने लगी है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा है ऐसा नाकारा महापौर, जब सभी समाधान प्रधानमंत्री को ही करना है तो महापौर क्यों?…ये कैसा महापौर जो शहर की समस्याओं से मुंह चुरा रहा है। भूपेश के रहमो करम से बन बैठा शहर का महापौर
बता दें कि भाजपा पार्षद दल शहर में अव्यवस्थाओं व साफ-सफाई जैसे कई मुद्दे को लेकर महापौर एजाज ढेबर को घेरते दिख रही है। जो अब गहराता जा रहा है। इस पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा था- प्रधानमंत्री को भी लाकर बैठा दोगे तो भी शहर की समस्या दूर नहीं होने वाली है। जिसे भारतीय जनता पार्टी तूल देते दिख रही है और अब लगातार महापौर एजाज ढेबर की इस्तीफे की मांग कर रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि जब सारे काम प्रधानमंत्री को ही करना है तो शहर में महापौर का काम ही क्या रह जाएगा।
वहीं इस पर महापौर एजाज ढेबर ने बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है। इस विवाद के बीच उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद सुनील सोनी व मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी कूद पड़े हैं और महापौर को घेरते दिख रहे हैं। मंत्री अरुण साव ने कहा है-महापोर को अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।