बचेली डी.ए.व्ही बचेली सी बी एस सी परिणाम सतप्रतिशत, कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
बचेली: 13 मई 2024 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें डी. ए .वी पब्लिक स्कूल बचेली का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर चेतना शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि विज्ञान संकाय का परिणाम शत प्रतिशत रहा कु. संस्कृति साहू ने 93.02% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया कु. निहारिका सोनी ने 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा मा. आयुष मिश्रा ने 91.4% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य संकाय में कु. दिलेश्वरी गायत्री ने 82.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, कु. सोनल मंडावी ने 82.02% के साथ द्वितीय स्थान तथा मास्टर गौरव कुमार ने 81.4% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं का परिणाम भी सराहनीय रहा जिसमें मा. रुद्र नारायण दीवान ने 79.4% अंक के साथ प्रथम स्थान, मा. कृष्णा राय ने 79% अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा सानिया परवीन ने 77.6% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।