बोरसी बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों के मरने की आशंका
बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में स्थित बोरसी की एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है। इस ब्लास्ट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा भेजा गया है। इस धमाके के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
वही, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इधर उधर मानव मांस के लोथड़े पड़े हुए हैं, जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि कई लोगों की मौत हुई हैं। फ़िलहाल ब्लास्ट होने के कारण अज्ञात है। घटना की सुचना मिलते ही बेरला थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं।