मतदान से पहले चिराग पासवान अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे
पटना: वैशाली में मतदान से पहले चिराग पासवान अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गये। चिराग पासवान मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम नीतीश से मुलाकात की | ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात पर एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान का कहना है, ”यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी | लोकसभा चुनाव के 6 चरणों को लेकर जानकारी का आदान-प्रदान हुआ | विपक्ष का बयान तय है” पहले, वे जीत के बड़े-बड़े दावे करते हैं और फिर दोष देना शुरू करते हैं | वे एग्जिट पोल और नतीजों के बाद ईवीएम को दोष देंगे | कांग्रेस अपने इतिहास में सबसे निचले स्तर पर होगी।
वहां से निकलते ही उन्होंने पत्रकारों को मुख्यमंत्री से मिलने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि चुनाव चल रहा है, छह चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है। कल छठे चरण का मतदान है और अब आखरी चरण का मतदान बचा हुआ है। चुनाव में हम लोगों की क्या-क्या रणनीति रही और चुनाव में किस तरह से पूरा गठबंधन एक होकर हम लोगों ने लड़ा है और आखिरी चरण में कैसे हम लोग अपनी ताकत इसमें झोंक दें, इन्हीं सब बातों पर चर्चाएं हुई। उन्होंने कहा कि मेरा, मेरे मुख्यमंत्री जी का और भारतीय जनता पार्टी के तमाम गठबंधन के घटक दलों का एक ही लक्ष्य है कि 40 की 40 सीटें हम लोगों को जीतनी है। तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर को भाजपा का एजेंट बताया, इस सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि यह लोग अब चुनाव हारने लगे हैं।