दिल्ली में मौसम विभाग ने 3 दिन का रेड अलर्ट जारी ,भीषण गर्मी के चलते लोगों दैनिक जीवन बुरी तरह से प्रभावित
दिल्ली: चिलचिलाती धूप के बीच पारा लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि रविवार को दिल्ली में पारा 45.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जोकि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक था। भीषण गर्मी के चलते लोगों दैनिक जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए घर से बाहर निकलना दुसवार हो गया है। लोग चिलचिलाती धूप और लू से राहत का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल दिल्लीवासियों को इससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।