छत्तीसगढ़ में परिवर्तन निदेशालय की टीम ने होटल व्यवसायी गुरुचरण सिंह होरा और शोएब ढेबर से की लंबी पूछताछ
रायपुर: छत्तीसगढ़ में परिवर्तन निदेशालय की टीम ने होटल व्यवसायी गुरुचरण सिंह होरा के ठिकाने पर मंगलवार को दबिश दी। रेड की इस कार्रवाई के बाद ईडी की टीम ने गुरुचरण होरा से पूछताछ की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पूछताछ करने के बाद होरा को अपने साथ ले गई है। हालांकि गुरुचरण होरा से पूछताछ किए जाने और उसे अपने साथ ले जाने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों और प्रशासन की ओर से अब तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक यह पूरी कार्रवाई शराब घोटाले मामले से जुड़ी हुई है।
बताया जा रहा है कि गुरुचरण होरा के रायपुर स्थित देवेंद्र नगर घर पर ईडी की टीम ने पूछताछ की है। हालांकि पूछताछ को लेकर अधिकारियों की तरफ से अब तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुचरण होरा के निलंबित आईएएस अनिल टुटेजा के साथ बेहद गरीबी संबंध थे। ऐसा आरोप लग रहा है कि करीबी संबंध होने के कारण उनसे शराब घोटाले मामले में पूछताछ की गई है।
बता दे की शराब कारोबारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी भी गुरुचरण होरा के होटल ग्रैंड इंपीरिया से हुई थी। यही वजह है कि ईडी की टीम ने गुरुचरण होरा के निवास पर छापा मारने के बाद उनसे पूछताछ की है। यही नहीं अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर और नीतीश पुरोहित के बेटे से भी घंटों पूछताछ की जानकारी सूत्रों से मिली हैं। इस मामले पर भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं।