भारतीय टीम को अगले हेड कोच की तलाश, राहुल द्रविड का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही BCCI ने की तलाश जारी
नई दिल्ली: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा। इससे पहले ही BCCI टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश कर रही है। हेड कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर सबसे आगे हैं। बता दें कि, गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उनकी ही कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बेहद करीब एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने बताया कि गंभीर की डील पक्की हो चुकी है। अभी तक घोषणा इसलिए नहीं हुई है, दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। ” नए हेड कोच का कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा, जो एक जुलाई 2024 से शुरू होगा |