टीम इंडिया टी20 विश्व कप के लिए तैयार, पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ

0

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने कल से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए बुधवार को अपने अभ्यास का आगाज कर दिया है, और इसी के साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस का फोकस भी अब बांग्लादेश के साथ 1 जून को न्यूयार्क में खेले जाने वाले इकलौते वॉर्म-अप मैच पर हो चला है | वॉर्म-अप मैच के बाद भारत मुख्य राउंड में अपना पहला मुकाबला  ऑयरलैंड के खिलाफ खेलेगा | टीम रोहित के सभी ग्रुप मैच भारतीय समयानुसार रात्रि आठ बजे शुरू होंगे | टीम इंडिया के मैच और बाकी तमाम पहलुओं को लेकर आपके मन में कई सवाल चल रहे होंगे | चलिए आप सभी पहलुओं पर गौर फरमा लीजिए टीम इंडिया और उसके ग्रुप स्टेज तक के शेड्यूल पर |

टूर्नामेंट में ब्लू टीम को 5 जून को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है | उससे पहले टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खुद को परखने के लिए एक अभ्यास मुकाबला खेलेगी | भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है | यही नहीं ब्लू टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान को भी इसी पिच पर चुनौती देगी | अहम मुकाबलों से पूर्व कप्तान और कोच ने स्टेडियम का दौरा किया है | पिच की पहली झलक देख राहुल और रोहित खुश हैं | पहली नजर में उन्हें पिच सामान्य और अच्छी लगी है | दोनों को उम्मीद है कि इस पिच पर बल्लेबाजों को प्रदर्शन करने में अच्छी मदद मिलेगी |

यह है विश्व कप की भारतीय टीम: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान) 3. यशस्वी जायसवाल 4. विराट कोहली 5. सूर्यकुमार यादव 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. संजू सैसमन (विकेटकीपर) 8. शिवम दुबे 9. रवींद्र जडेजा 10. अक्षर पटेल 11. कुलदीप यादव 12. युजवेंद्र चहल 13. अर्शदीप सिंह 14. जसप्रीत बुमराह 15. मोहम्मद सिराज

भारत का ग्रुप (ग्रुप A) और मैच: पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा 

1. 1 जून: बनाम बांग्लादेश, न्यूयार्क (रात 8 बजे, वॉर्म-अप)

2. 5 जून: बनाम आयरलैंड, न्यूयार्क (रात 8 बजे, ग्रुप मैच)

3. 9 जून: बनाम पाकिस्तान, न्यूयार्क (रात 8 बजे)

4. 12 जून: बनाम अमेरिका (न्यूयार्क, 8 बजे)

5. 15 जून: बनाम कनाडा, (फ्लोरिडा, 8 बजे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *