छत्तीसगढ़ में अबकी बार 46 पार.. फ़िलहाल गर्मी से राहत के नहीं आसार
रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में नौतपा अपना असर दिखा रहा है। प्रचंड गर्मी सरे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा हैं। बात बुधवार की करें तो रायगढ़ में ही तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से पार पहुँच गया जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पारा 45.6 डिग्री दर्ज किया गया। कमोबेश यही हालात प्रदेश के दूसरे जिलों में भी रहे। बात करें कल के तापमान की तो माना एयरपोर्ट में तापमान 45.7 डिग्री, बिलासपुर में 45.4, पेण्ड्रारोड 42.8, अंबिकापुर 44.2 जगदलपुर 39.6, दुर्ग 45.5 और राजनांदगांव में तापमान 43.0 डिग्री रहा।
गौरतलब हैं कि आज नौतपा छठा दिन हैं। लालपुर स्थित मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 31 मई तक तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया हैं। बात संभागो की करें तो रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू के हालात बने रहेंगे। हालाँकि 31 मई के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की सम्भावना हैं। आज भी प्रदेश का औसत तापमान 42 से अधिक रहेगा।