राज्यसभा सांसद संजय राउत को शिंदे गुट ने भेजा लीगल नोटिस, एकनाथ शिंदे की छवि धूमिल करने की कोशिश पर माफ़ी म्नागने को कहा
इस नोटिस में संजय राउत से कहा गया है कि वे 72 घंटे में उन आरोपों के लिए माफी मांगें जिसे एकनाथ शिंदे की छवि धूमिल करने के लिए सामना अखबार में छापा गया था। अगर 72 घंटे के अंदर संजय राउत माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें क्रिमिनल और सिविल मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।
वहीं संजय राउत ने इस लीगल नोटिस को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- ’50 खोके एकदम ओके। इसे कहते है उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। गैरसंविधानिक मुख्यमंत्री श्रीमान शिंदे ने हमे एक लीगल भेजी है। अब आयेगा मजा! जय महाराष्ट्र!
जिसमें यह दावा किया गया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान एकनाथ शिंदे ने करोड़ों रुपये खर्च किए और हर लोकसभा क्षेत्र में करीब 25 से 30 करोड़ रुपये बांटे। खबर में यह भी लिखा गया है कि शिंदे ने ये रुपये इसलिए बांटे ताकि अजीत पवार का एक भी उम्मीदवार चुनाव में जीतकर नहीं आ सके।