बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ईडी रेड, रायपुर-दुर्ग में कई ठिकानो पर दबिश
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ईडी की दबिश जारी है। कस्टम बिल्डिंग को लेकर लगातार अब शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मामले में कल देर शाम ईडी ने रायपुर-दुर्ग में दबिश दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर राइस मिल से जुड़े कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के 3 ठिकानों पर कार्रवाई की। दुर्ग में एक कारोबारी के 2 ठिकानों पर ED ने कार्रवाई की। आपको बता दें कि जेल में बंद पूर्व एमडी मनोज सोनी से जुड़ा दुर्ग का कारोबारी बताया जा रहा है। दो ठिकानों पर कार्रवाई समाप्त हो गई है। 3 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।