लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग हुई शुरू, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान
आज 1 जून को देश में सातवें और अंतिम चरण के लिए 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। अंतिम चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई है। सातवें और अंतिम चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर, रविशंकर प्रसाद जैसे कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
मतदान शुरू होते ही कई दिग्गज मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है। मतदान करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नाडा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने जनता से भारी मात्रा में मतदान करने की अपील की है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा ने सातवें चरण के लिए आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, लखनौर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।