Raipur Breaking News : रायपुर में आज यात्रियों से भरी बस में लगी आग, मामला रायपुर के समीप अभनपुर का है
अभनपुर: राजधानी रायपुर में एक एसी बस में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने से बस में अफरा-तफरी मच गई। जैसे-तैसे कर बस ड्राइवर, कंडेक्टर और यात्रियों ने अपनी जान बचाई है। आग अचानक लगी और देखते ही देखते विकराल पर ले ली। इससे बस जलकर खाक हो गई है।
मामला रायपुर के समीप अभनपुर का है। जहां यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 40 यात्री थे। आग लगने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जैसे तैसे सभी यात्री बस से बाहर निकले। बस में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अभनपुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। गनिमत रही कि बस में बैठे यात्री समय रहते ही बाहर निकल गये। नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फिलहाल आग कैसे लगी, इसकी जांच अभनपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।